Sawan Month : Kamika Ekadashi Vrat रखकर भगवान विष्णु की ऐसे करें पूजा | Boldsky

2019-07-27 44

Amid of Sawan Month, Kamika Ekadashi Vrat is dedicated to Lord Vishnu. It is believed that Lord Vishnu's Ekadashi Vrat brings Good Luck to devotees . In the video, we have disclosed the simple and easy steps of offering prayers to Lord Vishnu. There is a secret believe related to Kamika Ekadashi Vrat during Shravan Month.

सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है और इस महीने हर दिन भोलेनाथ की ही पूजा करने का प्रावधान है । भगवान भोलेनाथ के इस पावन मास में भगवान विष्णु को समर्पित कामिका एकादशी व्रत का अपना ही महत्त्व है । पौराणिक मान्यतानुसार भगवान विष्णु का एकादशी व्रत समस्त तीर्थ और पूजा कार्यों से सर्वोच्च होता है साथ ही इससे भूमि दान के बराबर फल की भी प्राप्ति होती है ।

#Sawanmonth #Kamikaekadashivrat #Pujavidhi